- खबर-चुनाव आयोग ने ईवीएम में गड़बड़ी साबित करने की चुनौती दी…….
@ नासमझ है चुनाव आयोग…..! क्या उसे पता नहीं है कि नेता पांच साल में एक बार जनता के बीच आते हैं और खुद को जनता का सबसे बड़ा हितैषी साबित कर देते हैं….तो वे ईवीएम में गड़बड़ी साबित कैसे नहीं कर पाएंगे? (यह अलग बात है कि इस मसले पर शोर मचाने वाले किसी भी नेता और नेत्री ने यह चुनौती स्वीकार नहीं की है) - खबर-कर्नाटक विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस ने दोनों सीटें जीतीं।
@ बीजीपी को अपने स्टार प्रचारक राहुल गांधी के प्रचार करने नहीं आने का खामियाजा भुगतना पड़ा, बताया गया है कि आजकल वे बाहर गए हुए हैं । - खबर-दिल्ली उपचुनाव में आप तीसरे नम्बर पर, जमानत भी जब्त।
@ सीएम केजरीवाल ने अब चुनाव टॉस से कराने की मांग रखी….सिक्के पर दोनों तरफ हेड रखने व हेड उनकी पार्टी को ही देने के लिए आंदोलन भी करेंगे। - खबर-पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सेना की गाड़ी के आगे बंधे हुए पत्थरबाज का वीडियो शेयर किया।
@ फिर तो उमर अब्दुल्ला साहब ने इससे पहले जवानों को लात व थप्पड़ मारते हुए पत्थरबाजों का वीडियो भी जरूर शेयर किया होगा। - खबर-बेंगलुरू में पूर्व पार्षद नागराज के घर से मिले 30 करोड़ के प्रतिबंधित नोट। @आगे-आगे देखिये होता है क्या…..यही रफ्तार कायम रही तो पार्षदों के घर से इससे ज्यादा के नए नोट भी मिलेंगे। -जय सक्सेना