न्यूज चक्र, कोटपूतली। पावटा के भांकरी रोड़ पर पेड़ से लटका एक शव मिलने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और क्षेत्र में सनसनी फैल गई। गणतंत्र दिवस समारोह में मशगूल पुलिस प्रशासन को आनन-फानन में मौके पर दोड़ लगानी पड़ी। पेड़ पर लटका शव भाबरू निवासी एक युवक का बताया जा रहा है।

आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या हुई है। मौक पर कोटपूतली एएसपी रामकुमार कस्वा, डीवाईएसपी दिनेश यादव व प्रागपुरा थानाधिकारी शिव शंकर सहित भारी पुलिस जाप्ता पहुंच गया है, और घटना से सबंधित छानबीन शुरू कर दी गई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जयपुर से फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है।
कोटपूतली एएसपी रामकुमार कस्वा ने बताया है कि युवक का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमास्र्टम करवाया जाएगा, जिसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि युवक की हत्या हुई है या आत्महत्या की गई है। युवक की शिनाख्त भाबरू निवासी हिम्मत सिंह के रूप में हुई हैं। घटना की छानबीन की जा रही है।

Report- L.N. Kumawat, Poata
21 total views, 1 views today